शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। अकलतरा में 4 करोड़ की लागत से बना सर्वसुविधा युक्त पं. दीनदयाल उपाध्याय खेल मैदान पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. उद्घाटन के महज दो साल के अंदर ही खेल मैदान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर है.
जिले का एकमात्र सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान होने से खिलाड़ियों को इस मैदान को लेकर काफी उत्साह था लेकिन अब खिलाड़ियों का उत्साह दम तोड़ते नजर आ रही है, लंबे समय से हो रही मैदान के मांग के बाद पूर्व मंत्री के द्वारा स्टेडियम की सौगात देते हुए जनवरी 2018 में इसका उद्घाटन किया गया था. चौकाने वाली बात ये है कि इस मैदान पर अभी तक कोई भी टूर्नामेंट या खेल आयोजित नहीं हो पाया है. यहां गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने से दीवारों व दर्शक दीर्घा मे बड़ी-बड़ी दरार आसानी पड़ गई हैं. वहीं छतों का भी यही हाल है. वहीं दूसरी ओर बिजली के खंभे गिरे पड़े है कहीं लाइट उल्टे लटके हैं.
ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा निर्माण के दौरान किया गया जमकर भ्रष्टाचार अब उजागर होने लगा है. मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जांच कराकर ठेकेदार का भुगतान रोकने और दोषियो पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.
इस मामले पर क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि नगरपालिका अकलतरा अनियमिता की परिपाटी बन गया है स्टेडियम के निर्माण के समय जमकर भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए.
वहीं सीएमओ एच डी रात्रे ने खेल मैदान में गड़बड़ी मामले पर कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाएगी.