automobile news : Mahindra Thar की बात हो तो ऑटोमोबाइल्स में रुचि रखने वालों के मन में एक अलग ही हलचल मच जाती है. हालांकि ऐसा बड़ा वर्ग है, जो थार पसंद करता है, लेकिन कीमत के कारण खरीदने में पीछे हट जाता है. इस वर्ग को ध्यान में रखकर महिंद्रा ने सस्ता वर्जन लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में सोमवार को इसे लॉन्च कर दिया गया. आपको यह जानकर खुशी होगी कि Mahindra Thar RWD (रियर-व्हील ड्राइव) की कीमत 9.99 लाख रुपए है. यह 13.49 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि एक और बात यह है कि इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो पहली दस हजार बुकिंग पर लागू है.

वैरिएंट्स के आधार पर कीमत की बात करें तो AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top 9.99 लाख रुपए, LX RWD-Diesel MT-Hard top 10.99 लाख रुपए और LX RWD-Petrol AT-Hard top की कीमत 13.49 लाख रुपए है. सस्ते वर्जन की खूबियों की बात करें तो Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है. यह 117 BHP का पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन भी है, जो 150 BHP और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Mahindra Thar RWD वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा के मुताबिक, “नए RWD वैरिएंट की पेशकश कर उन लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है, जो “थार लाइफ’ जीना चाहते थे. 4WD वैरिएंट में मिलने वाले एडिशन को वास्तविक ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए डिजाइन किया गया है. हमें विश्वास है कि थार की नई रेंज असंभव का पता लगाने के लिए रोमांच को और बढ़ाएगी और थार लाइफस्टाइल में नए उत्साही लोगों को जोड़ेगी.’

बता दें कि Thar 4WD एसयूवी को साल 2020 में धूमधाम से लॉन्च किया गया था. यह अब एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है. 4WD और RWD के बीच कीमत का अंतर नए वैरिएंट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकता है.

इसे भी पढ़ें –  NEWS 24 का ‘मंथन छत्तीसगढ़’ आज, एक मंच पर जुटेंगे CM बघेल समेत कई दिग्गज नेता, यहां देख सकेंगे लाइव…

CG में मंगेतर से रेप, रेल कर्मी गिरफ्तार : प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, शादी से इंकार कर दूसरी लड़की से तय किया था रिश्ता

CG BREAKING : मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

CRPF Recruitment 2023 : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और ASI पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन