रायपुर. फेसबुक के जरिए महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के एक विदेशी नागरिक और एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. मामला रायपुर के सिविल लाइन थाने का है.

मिली जानकारी के अनुसार यूके के व्यक्ति के नाम पर फ़र्ज़ी आईडी बनाकर महिला को झांसे में लिया था. युवक फेसबुक के माध्यम से चैट कर धीरे-धीरे महिला का विश्वास और मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था. इसके साथ ही महिला का फोटो और वीडियो भी हासिल कर लिया था. जिसके बाद महिला से शादी कर ब्रिटेन ले जाने का झांसा देकर 9 लाख 33 हजार रुपए से अधिक पैसे अपने खाते में ले चुका था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली में टीम ने कैम्प करते हुए लगातार 7 दिन तक अभियान चलाकर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लैपटॉप, 4 नग मोबाइल फोन, 1 पासपोर्ट, 1 पेन ड्राईव, 3 पासबुक, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड जब्त किया है. इससे पहले भी अब तक सैकड़ों महिलाओं को ये दोनों अपना शिकार बना चुके है. महिला आरोपी लिण्डा मणिपुर की रहने वाली है. और युवक चार्ली मगाने फ्रांज सीन नाईजीरियन नागरिक है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. अभी रायपुर पुलिस ने दोनों को रिमांड पर जेल में रखा है.