अमृतांशी जोशी, भोपाल। सेंट्रल बैंक का जोनल मैनेजर बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को सेंट्रल बैंक का जोनल मैनेजर बताकर डेयरी फार्म के लिये 2 करोड़ लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से 20 लाख रुपए ठगे थे। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है।
MP में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौतः ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े, मरने वाले सभी एक ही परिवार के, हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें देखें

दरअसल मामला भोपाल के एमपी नगर थाने का है। आरोपी विनय नायक, सिन्हा, दुबे और प्रजापति नामक व्यक्तियों ने सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा जेल रोड अरेरा हिल्स भोपाल का जोनल मैनेजर बनकर डेयरी फार्म खोलने के नाम पर 50 प्रतिशत सबसिडी पर 2 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत कराकर 10 प्रतिशन मार्जिन मनी जमा कराने के नाम पर कुल 20 लाख रुपये लेकर धोखाधडी की थी। एमपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

Firing in BJYM Leader Party: विधानसभा प्रभारी बनने की खुशी में भाजयुमो नेता के फार्म हाउस पर चल रही थी पार्टी, गन लोड करते समय गोली चलने से दो घायल

पुलिस को जानकारी मिली कि एक मसाज पार्लर में रितु नाम की लड़की से छदम नाम के व्यक्ति का आना जाना रहता है। पुलिस ने एक मसाज पार्लर में रितु नाम का लड़की से फोटो दिखाकर पूछताछ की। हालांकि महिला ने पहले तो आरोपी की जानकारी देने से तथा पहचानने से इन्कार कर दिया। महिला से सख्ती से पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि वह उसका पति है जो कि वर्तमान में उसके साथ नहीं रहता है।

24 घंटे में 3 लोग डूबेः एक ही नहर में अलग-अलग जगहों पर हुई घटना, तीनों नहाने के दौरान ही डूबे
आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस ने आरोपी जोनल मैनेजर से लोन कराने के लिये ग्राहक बनकर सम्पर्क किया। आरोपी ने भी सभी स्कीम को समझाया।आरोपी ने पैसा लेने के लिये लाल परेड ग्राउंड के पास बुलाया। पुलिस थाना एमपी नगर की टीम मौके पर पहुंचकर छद्म नाम के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा छदम नाम के जोनल मैनेजर बने दुबे से अपना सही नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संजय सिन्हा बताया। आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

इस तरह लोगों को झांसे में लेता था

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके साथी विनय नायक फोन के माध्यम से लोन लेने वाले जरूरतमंदों को फोन कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लालच देकर लोन कराने के लिये मार्जिन मनी के नाम पर पैसा ऐंठते थे। मोबाइल पर कॉल कर बताया करते थे कि सेंट्रल वैंक की मुख्य शाखा अरेरा हिल्स भोपाल से बोल रहे हैं। बैंक की स्कीम अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों मे डेयरी फार्म खोलने के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 प्रतिशन मार्जिन मनी जमा करने पर लोन दिया जा रहा है। लोगों को अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिये संजय सिन्हा उर्फ दुबे अपने आप को सेन्ट्रल बैंक अरेरा हिल्स का जोनल मैनेजर बताता था तथा उसके अंडर में 40 मैनेजर का कार्य करना बताता था।

मेडिकल स्टूडेंट का फांसी से लटका मिला शवः पराड़कर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था युवक, परिजन बोले- हत्या की गई है

67 हजार की ठगी
भोपाल में OLX पर फोन बेचने के नाम पर 67 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। भोपाल की जहांगीराबाद पुलिस ने महाराष्ट्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लेकर आई। ठगों ने दुकानदार को कॉन्फ़्रेन्स कॉल करके रुपए की चपत लगाई थी। आरोपियों ने मालिक के बजाए अपने खातों में रुपए ट्रांसफर करला लिए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पटवारी की मौत में आया नया ट्विस्टः परिजनों ने तहसीलदार पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जिलेभर के पटवारी ने आंदोलन की चेतावनी दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus