नई दिल्ली. उत्तरी जिला पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लापता हुए लोगों की जानकारी देने के नाम पर उनके परिजनों की भावनाओं से खेलकर पैसे वसूल लेता था.
रुपये लेने के बाद आरोपी परिजनों के नंबरों को ब्लॉक कर देता था. आरोपी ने कुछ समय में दिल्ली के ही 904 लोगों के साथ इसी तरह ठगी की है. छानबीन जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के मऊ को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मऊ निवासी श्याम सुंदर चौहान के रूप में हुई है.
आरोपी ने मध्य प्रदेश के इंदौर के एक कॉलेज से बीसीए कर रखी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिल्ली के अलावा आरोपी ने दूसरे राज्यों में भी इसी तरह ठगी है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है. इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने कितने लोगों से ठगी की. इसके अलावा वारदात में इसके साथ कौन-कौन शामिल है. आरोपी ठगी की रकम दूसरे बैंक खातों में मंगवाता था.