ट्रांस हिंडन. लिंक रोड थाना क्षेत्र में महिला से घर बैठे काम का झांसा दे जालसाजों ने 24 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए. आरोपियों ने रकम निवेश करने के बाद ऑनलाइन आसान काम देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, खोड़ा में क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के का झांसा 95 हजार ठग लिए.

चंद्रनगर में रहने वाली मोनिका जैन ने बताया कि छह मार्च को ऑनलाइन काम के लिए इंटरनेट पर एक वेबसाइट पर पंजीकरण किया. जालसाज ने उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क किस्तों में रकम निवेश कराकर और मुनाफे का लालच दिया. आरोपियों ने कई बार में पीड़िता से 24 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. वहीं खोड़ा में रहने वाले हितेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जालसाज ने उनके पास फोन कर उनके क्रेडिट कार्ड की कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने के नाम पर कार्ड का फोटो ले 95 हजार रुपये निकाल लिए.

 वहीं इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वैभवखंड निवासी नरेंद्र सिंह से जालसाजों ने एक नामी फूड कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर विभिन्न किश्तो में तीन लाख 60 हजार रुपये ठग लिए. वहीं वंसुधरा सेक्टर चार निवासी दिलीप कुमार रस्तोगी ने बताया उनके दोस्त ने उनके पास एक डिलेवरी कंपनी से पार्सल भेजा था. जिसकी ट्रेकिंग के लिए उन्होंने इंटरनेट से कंपनी के नंबर पर फोन किया. आरोपी जालसाज ने कंपनी का कर्मचारी बनकर पांच एनीडेस्क एप डाउनलोड करा पांच रुपये का भुगतान कर 96 हजार रुपये ठग लिए. वहीं वसुंधरा निवासी मनोज कुमार से जालसाजों ने पेटीएम की केवाईसी करने के नाम पर पेटीएम क्रेडिट चालू कर 60 हजार रुपेय निकाल लिए. मामले की रिपोर्ट इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.