फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक महिला से बेटे के इलाज के नाम पर 3 लाख 19 हजार की ठगी की गई. बताया जा रहा है कि अपने को विदेशी डॉक्टर बताते हुए नाइजीरिया के एक ठग ने पैसे ट्रांसफर करवा लिए. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नाइजीरिया के साइबर ठग को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा स्ट्रीट लोहाई रोड निवासी डॉ. अमित शुक्ला ने साइबर क्राइम थाना में एक धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक उसकी पत्नी शिवानी शुक्ला ने फेसबुक पर लंदन के डॉक्टर का मोबाइल नंबर और विज्ञापन देखा. फेसबुक पर डॉक्टर एलेक्स जे बिल के नाम पर पोस्ट किया गया था. शिवानी ने विज्ञापन देख बेटे अर्नव की आंखों की दवा मंगाने लिए अलग-अलग खातों से 3 लाख 19 हजार रुपए ट्रांसफर किए. दवा न आने पर डॉक्टर शिवानी के पति डॉक्टर अमित शुक्ला ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir: रामलला के भक्तों के माथे पर अब नहीं लगेगा चंदन, चरणामृत देने पर भी रोक, जानें क्या-क्या हुए बदलाव ?
मुकदमे की विवेचना साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने शुरू की. इसके बाद कई साक्ष्यों की मदद से वह आरोपित की पहचान कर पाने में सफल हुए. सर्विलांस टीम व साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदन नगर वीर बाजार रोड थाना निहाल दिल्ली से आरोपित को गिरफ्तार किया. एसपी विकास कुमार ने बताया की आरोपित ओलाटोव ओलाडेले क्वासिम पुत्र ओलाडेले क्वासिम निवासी ब्रांसस्ट्रीट लागोस, नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक टेकनो स्पार्क कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक