एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने ज्वेलरी व्यापारी को फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की चपत लगाई। वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करदी है।
दरअसल, ये मामला हाट रोड पर संचालित एक ज्वेलरी शॉप का है। जहां बुधवार दोपहर एक व्यक्ति रत्न श्री ज्वेलर्स पहुंचा और खुद को इनकम टैक्स विभाग का ऑफिसर बताया। इसके बाद सोने की अंगूठियां और चैन देखना शुरू किया। फिर उसने एक चैन पसंद की। वहीं सोने की चैन खरीद कर एनईएफटी से पेमेंट करने का फर्जी मैसेज दिखाया।
वहीं जब दुकानदार के खाते में पैसे नही पहुंचे तो उसने पुलिस को सूचना दी। फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आए व्यक्ति ने दिनदहाड़े 1 लाख 64 हजार 2 सौ 90 रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार ने बताया कि, फर्जी अधिकारी की बातचीत और रहन-सहन से वो हु ब हू अधिकारी लग रहा था। उन्होंने बताया कि, बातों बातों में उसने शहर के कई अन्य ज्वेलर्स व्यापारियों के नाम बताते हुए कोई अपनी पहचान बताइए। वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ड्राइवर को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक