नई दिल्ली. क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को उत्तरी जिले की साइबर सेल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी रामकुमार से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, चार डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है.

 डीसीपी सागर सिंह कलसी ने मीडिया को बताया कि साइबर सेल थाने को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक पेज मिला, जिस पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर अधिक लाभ की जानकारी दी गई थी.

बातचीत करने पर आरोपियों ने 1.24 लाख रुपये निवेश करा दिए. इसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया. पीड़ित ने ठगी का पता चलने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी रामकुमार को राजस्थान के जयपुर दबोच लिया.