हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के शक्कर कारोबारी से करोड़ों रुपए की ठगी हो गई. आर्डर और भुगतान मिलने के बाद भी सोलापुर के कारोबारी ने शक्कर नहीं भेजा. कारोबारी ने सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि सेवा ट्रेडर्स के नाम से डूमरतराई थोक मार्केट में आकाश पुंगलिया का होलसेल की दुकान है. आकाश सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु से 2011 शक्कर खरीद रहा था, लेकिन इसके बाद जितना पैसा इसके द्वारा दिया जाता था उतना शक्कर की सप्लाई हितेश मधु नहीं करता था. ऐसा करके उसने करीब 6 करोड़ 91 लाख 21 हजार रुपये आकाश पुंगलिया से ले लिए है, लेकिन शक्कर की सप्लाई नहीं किया. बीच बीच में वह माल भेज देने का आश्वासन देता रहा. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम सोलापुर जाएगी.