शब्बीर अहमद, भोपाल। मंत्री का पीए बताकर एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पीए की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

प्रदेश में ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध 1 से 30 जुलाई तक के लिए हटाया गया है। जबलपुर के एक शासकीय कॉलेज में पदस्थ महिला असिस्टेंट प्रोफेसर अपना तबादला कहीं और कराना चाहती थीं। इसी दौरान महिला की मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी ने खुद को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पीए विजय बुधवानी बताकर उनका ट्रांसफर मनचाही जगह में कराने का झांसा दिया।

आरोपी द्वारा बताया गया नंबर ट्रूकॉलर एप में मंत्री के पीए बुधवानी के नाम से दर्शाने के बाद महिला झांसे में आ गई और उसने आरोपी द्वारा दिये गए खाता नंबर में 75 हजार रुपये जमा करवा लिया। जिसके बाद से आरोपी का नंबर बंद आने के बाद महिला असिस्टेंट प्रोफेसर रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पहुंच गई। जहां उसकी मुलाकात विजय बुधवानी से हुई, जहां उनके नाम से ठगी किये जाने की जानकारी लगते ही उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सायबर सेल में की।

हाई प्रोफाइल मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जो कि जबलपुर का ही रहने वाला है और फूलों का व्यवसाय करता है। बताया जा रहा है जिस नंबर से ठगी की गई वो किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : श्रावण मास का पहला सोमवार, घर बैठे कीजिए बाबा महाकाल की भस्मारती, श्रंगार और पूजन के दर्शन