योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नकल करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर नकलचियों को पकड़ा गया है। बीएससी की फाइनल परीक्षा में सात नकलची पकड़ाए है। जिनमें एक छात्रा की जगह दूसरी लड़की परीक्षा देने आई थी। संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जिले की जौरा तहसील स्थित शासकीय कॉलेज में बीएससी फाइनल की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। तहसीलदार आशीष जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान नकलचियों को पकड़ा। संदिग्ध पाए जाने पर जब एक छात्रा से जन्म तिथि पूछी तो वह जवाब नहीं दे सकी। इस पर शक गहराया और जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वह छात्रा किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने आई थी।
ये भी पढ़ें: IG के अधिकार को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसलाः कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज वाले की गिरफ्तारी रोकने आईजी को नहीं अधिकार
इसके अलावा परीक्षा केंद्र में कई छात्र मोबाइल फोन के जरिए भी नकल करते हुए पाए गए। शासकीय कॉलेज में नकल का मामला सामने आने के बाद शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः पार्षद का चुनाव रद्द, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के कारण संभाग आयुक्त ने चुनाव किया शून्य घोषित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें