रायपुर। निजी अस्पताल में रोजगार देने के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में उरगा पुलिस ने मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर पांडेय को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही wwho के चेयर पर्सन वासुदेव गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है.

श्री हॉस्पिटल नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज, उरगा में wwho के माध्यम से 970 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इस पर अनेक बेरोजगारों ने भारी-भरकम पैसे देकर नौकरी हासिल की थी. नौकरी लगने के बाद उनसे काम तो लिया लेकिन वेतन नहीं दिया गया, जिस पर लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी.

पुलिस जांच में पाया गया कि अस्पताल फर्जी है. मामले में अपराध कायम कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू की. लेकिन आरोपी चंद्रशेखर पांडेय फरार हो गया, जिसको अब जाकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला माहुल से गिरफ्तार किया गया है.