दिल्ली.पबजी गेम बनाने वाली कंपनी ने ऐलान किया है कि जिसने भी गेम के दौरान चीटिंग की तो कंपनी उस पर दस साल का बैन लगा देगी.
कंपनी ने गेम में चीटिंग को खत्म करने के मकसद से ये घोषणा की है. उसने कहा कि उन खिलाड़ियों पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगाया जाएगा. जिन्हें डेवलपर्स के गेमिंग स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करता पाया जाएगा.
कंपनी ने जारी किये गए एक बयान में कहा कि अनाधिकृत या थर्ड पार्टी एप या हैक करने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हैक से खिलाड़ियों को अनुचित लाभ मिलता है. कंपनी चीटिंग करने वालों के नाम को भी पब्लिक करेगी. कंपनी ने इसी कड़ी में बड़ा फैसला लेते हुए सितंबर में 3500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.