जोधपुर। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराने का मामला जोधपुर में सामने आया है. दिल्ली पुलिस और बनाड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बनाड़ रोड स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ इंस्टीट्यूट के ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन के जरिए कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित सहायता दी जा रही है. इसी आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी.

तीन आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

छापेमारी के दौरान परीक्षा सेंटर के सुपरिटेंडेंट और संचालक पेमाराम, सांवलाराम और महेंद्र को मौके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की शिकायत पर बनाड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा पैसे लेकर अभ्यर्थियों को नकल कराई जा रही थी.

एडमिट कार्ड और तकनीकी साक्ष्य बरामद

पुलिस को सेंटर से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और बातचीत से जुड़े अहम साक्ष्य मिले हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि रिमोट डेस्कटॉप तकनीक के माध्यम से बाहर बैठे लोगों द्वारा परीक्षा में मदद की जा रही थी.


पुलिस के मुताबिक आरोपी पेमाराम खुद को सेंटर का सुपरिटेंडेंट और लैब मालिक बता रहा था, लेकिन उसके गतिविधियों पर शुरू से ही संदेह था. जांच में सांवलाराम और महेंद्र की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H