बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठगी के मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपी युवक नगर निगम का कर्मचारी है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एंड्रयू मकफरलेंड, राजकुमार पाटनवार समेत कुछ लोगों ने थाने में शिकायत की थी कि सुबीर कुमार बसु ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका निगम बिलासपुर से आवास आबंटन कराने के लिए फार्म भरवाया था. सभी से अलग-अलग 1.40 लाख रुपए लिए और फर्जी रसीद के साथ ही आवास आबंटन का फर्जी आदेश भी दिया.

फिल्मी स्टाइल में नकली रेड: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर संस्था से 30 लाख की ठगी, पकड़ा गया आरोपी

शिकायतकर्ताओं को जब मकान में कब्जा नहीं मिला, तो उन्हें ठगी होने का शक हुआ, तो उन्होंने थाने में शिकायत की. सिविल लाइन पुलिस ने सुबीर कुमार बसु से पूछताछ की, तो उसने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी सुरज यादव, आशीष तिवारी और विजय साहू के साथ मिलकर उसने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है.

2 दोस्तों की हत्या का खुला राज: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, बचाने आए दोस्त को भी मार डाला, बाप-बेटा और चाचा गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आज फरार आरोपी सूरज यादव को उसके घर चांटीडीह से गिरफ्तार कर लिया. जो कि नगर निगम का कर्मचारी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus