बिलासपुर. खुद को फौजी बताकर ठग ने पशु चिकित्सक को कॉल कर पालतू कुत्तों को टीका लगाने का झांसा देकर ठगी की है. ठग ने फीस भुगतान करने के बहाने मोबाइल पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करा खाते से तीन लाख 30 हजार रुपये उड़ा लिए. चिकित्सक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है. इस पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा के विजयापुरम में रहने वाले डा. राम ओत्तलवार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ हैं. बीते दिन उनके नंबर पर अनजान नंबर से काल आया. फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताते हुए अपने 25 पालतू कुत्तों को टीका लगवाने के लिए पूछा. उसने ड्यूटी पर होने की बात कहते हुए टीके के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही. डॉक्टर को उसकी बातों पर भरोसा हो गया. उन्होंने जालसाज के कहे अनुसार अपने मोबाइल पर पेटीएम एप डाउनलोड कर लिया.

इसे भी पढ़ें- CG BIG NEWS: एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर किया सवाल, तो भड़के पेट्रोलियम मंत्री, धमकी देते हुए VIDEO किया डिलीट- कांग्रेस नेता…

इतना ही नहीं उन्होंने इसका ओटीपी भी जालसाज को दे दिया। ओटीपी मिलते ही जालसाज ने 10 बार में डॉक्टर के खाते से 3 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए. इसका मैसेज आने पर डॉक्टर को धोखाधड़ी की जानकारी हुई. उन्होंने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.