यशवंत साहू, भिलाई. दुर्ग पुलिस ने एक करोड़ 22 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साल 2012 में सीएस इनोवेशन इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनी में आरोपी मनीषा शर्मा काम करती थी और कई लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का इंश्योरेंस प्लान की जानकारी थी. इसी दौरान 2013 में भिलाई के रहने वाले दुलार सिंह से आरोपी ने मोबाइल से संपर्क किया और विभिन्न कंपनियों का प्लान बताकर उनसे 2014 से 2021 तक एक करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी की.

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन, कई कंपनियों का सिम कार्ड, कई बैंकों के पासबुक और कई एटीएम बरामद किए हैं. पुलिस ने जांच के दौरान प्रार्थी द्वारा बताए गए बैंक खातों की जानकारी ली, जिसमें एक करोड़ 22 लाख का ट्रांजेक्शन का पता चला. उसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मनीषा शर्मा की खोजबीन में जुट गई.

आरोपियों से पूछताछ जारी, और भी हो सकता है खुलासा
पुलिस को सूचना मिली कि मनीषा दिल्ली में मौजूद है और दिल्ली में ही बैठकर मोबाइल फोन के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता है. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने एक टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया और दिल्ली के उत्तम नगर से दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. पति पर आरोप है कि इस धोखाधड़ी में वह अपनी पत्नी का साथ देता था. पुलिस फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है. उनसे और भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़ी ठगी किए जाने की जानकारी मिल सकती है.