शिवम मिश्रा, रायपुर। केंद्र सरकार के रिटायर्ड अधिकारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. एसबीआई बैंक खाते का KYC अपडेट कराने का झांसा देकर 5 लाख 9 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी की गई है. थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अज्ञात शातिर ठग ने OTP शेयर कर खाते से 6 बार में रकम उड़ाई है. प्रार्थी गणेश प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. कोतवाली थाने क्षेत्र का मामला है.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय शासन से श्रम मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी गणेश प्रसाद गुप्ता के साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है. शातिर ठग ने अज्ञात नंबर से बीते 8 जनवरी को कॉल कर एसबीआई बैंक खाता का KYC अपडेट कराने का झांसा दिया, जिसके बाद OTP भेजकर लुल 6 बार में रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 5 लाख 9 हजार 700 रुपए की रकम उड़ा दिया.

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत एफआईआर दर्ज की गई है. रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 5 लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है. अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है. पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला