चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में चावल खरीदने के नाम पर एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां आरोपी द्वारा लाखों रुपए लेने के बावजूद चावल नहीं पहुंचा गया। इतना ही नहीं जब फरियादी ने रुपए मांगे तो वो भी वापस नहीं दिए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
3 राशन दुकान संचालक के खिलाफ FIR: 10 दुकानों पर लगाया जुर्माना, कलेक्टर के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला
आजाद नगर पुलिस के अनुसार, उद्योग नगर पालदा में आनया एग्रो लिमिटेड के नाम से अपनी फैक्ट्री संचालित करने वाले व्यापारी विशाल आनंद ने रीवा के व्यापारी अनिल मिश्रा से 14 लाख रुपए के चावल खरीदने का सौदा किया था। वहीं आरोपी अनिल मिश्रा द्वारा चावल के रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए और समय रहते चावल भी नहीं पहुंचा।
EVM हैकिंग का डेमो: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन बोले- जिम्मेदारों को देना चाहिए जवाब
इसके बाद जब फरियादी ने अपने 14 लाख रुपए वापस करने की मांग की, तो वह कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे रहा था। परेशान होकर फरियादी ने पुलिस की शरण ली और आरोपी अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अनिल की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक