रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा में 2 करोड रुपए से अधिक की ठगी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में तीन परिवार के सदस्य व एक अन्य एजेंट शामिल हैं, जिन्होंने बड़े शातिर तरीके से कई समूहों के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ महिलाओं ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से की. महिलाओं ने बताया कि शातिर ठग राजेश व उसके माता-पिता एक अन्य एजेंट के माध्यम से समूह से लोन की राशि निकलवा लिया और उनके फिंगर प्रिंट लगाकर सारा पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया और उन्हें महज 5 हजार की राशि दे दी गई. उसके बाद रकम राजेश व उनके परिवार के द्वारा हड़प लिया गया. पुलिस के अनुसार, उस राशि से आरोपियों ने बस व कई बड़े वाहन खरीदे और ऐसो आसाराम के साथ जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.
महिलाओं की शिकायत के बाद सरगुजा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और दरिमा थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया है. वहीं आरोपी राजेश गुप्ता के माता-पिता अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ,34, 419 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
महिलाओं को यह बोल कर झांसे में लिया कि वह लोन ले लें अपने नाम पर और उस राशि का पूरा किस्त राजेश गुप्ता व उसके परिजन चुकाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सैकड़ों महिलाओं के साथ यह ठगी करके आरोपी ऐसो आराम की जिंदगी जी रहे थे पर जब महिलाओं का सब्र का बांध टूटा तो वे इसकी शिकायत लेकर सरगुजा कलेक्टर व एसपी के पास पहुंचे, तब जाकर मामले का पर्दाफाश हुआ.