प्रयागराज। यूपी के कौशांबी जिले में शनिवार को अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सीबीआई जांच कर रही है। कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपसहसा गांव में रमाकांत द्विवेदी के घर पर छापेमारी की, जिसके बाद रमाकांत के न मिलने पर सीबीआई ने उनके बेटों से पूछताछ की। सीबीआई टीम के गांव में दस्तक से खलबली मच गई है.
कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपसहसा गांव निवासी रमाकांत द्विवेदी को 2014 में महिला यमुना घाट पर बालू खनन का पट्टा मिला हुआ था। इसी मामले को लेकर सीबीआई की टीम शनिवार सुबह रमाकांत के गोपसहसा गांव पहुंची। हालांकि रमाकांत दो दिन पहले कल्पवास के लिए प्रयागराज माघ मेले में जाने की सुचना मिली. ऐसे में सीबीआई ने उनके बेटे दया शंकर और गिरजा शंकर से बंद कमरे में पूछताछ की.
चर्चा है कि उनके घर से खनन से जुड़े कई कागजात भी कब्जे में लिया है। इस दौरान सीबीआई के साथ कौशाबी थाने के प्रभारी हेमराज सरोज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सीबीआई टीम की जिले में मौजूदगी से इलाके के बालू खनन से जुड़े हुए लोगों में खलबली मची हुई है.