रायपुर. कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने चेक पोस्ट मामले में पूर्व परिवहन मंत्री राजेश मूणत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि मूणत अपने कार्यकाल में बेरियर को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रख दिया था और बाहरी लोगों को पास मुहैया कराकर उनके माध्यम से करोड़ों की अवैध कमाई करते रहे. विकास उपाध्याय ने कहा मूणत भाजपा शासन काल में दशकों तक बेरियर से शासन को राजस्व कम मूणत को कमीशन ज्यादा मिलता था. तात्कालीन भाजपा सरकार को बदनामी के डर से इससे मिल रहे राजस्व को नजरअंदाज कर बेरियर को बन्द कराना पड़ा था. विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट दोबारा शुरू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि भूपेश सरकार की यह पहल छत्तीसगढ़ के राजस्व में वृद्धि के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा जिस पत्र की बात मूणत कर रहे हैं दरअसल यह पत्र मूणत जैसे मंत्रियों के लिए था जिसमें राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरीधर अरमने ने उल्लेख किया है कि राज्यों की सीमाओं पर चल रहे चेक पोस्ट एक आर्गेनाइज्ड करप्शन ( संगठित भ्रष्टाचार) को बढ़ावा देने का जरिया है।