शिखिल ब्यौहार, भोपाल। 1 जुलाई से बार्डर पर परिवहन विभाग अपने सभी बैरियर बंद करने जा रहा है। हालांकि प्रदेश के भीतर परिवहन विभाग के फ्लाइंग स्क्वाड इसी तरह काम करते रहेंगे। माना जा रहा है कि बार्डर पर बैरियर बंद करने की वजह से जिलास्तर पर बनाए गए परिवहन फ्लाइंग स्क्वाड को और शक्तियां दी जा सकती हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं। चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं। वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है।

वकील ने किया सुसाइड: बिस्तर से गायब देखकर दूसरे कमरे में गई पत्नी, दरवाजा खोलते ही निकली चीख

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है। परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन की ओर से सख्त कार्यवाही की जाएगी। नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किस प्रकार की असुविधा नहीं होगी। शिकायतों को दूर कर साफ सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं।

महिला सांसद बनी किसान: वन मंत्री की पत्नी ने खेत में की बुआई, Video Viral

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के 26 जिलों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ऐसे जिले चयनित किए गए हैं जो सीमावर्ती हैं। अन्य राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़न दस्ते कार्य करेंगे। कुल 45 चेक पॉइंट रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m