यदि आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कार लेने का प्लान हैं तो ये खबर आपके लिए है. कार खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए. ये फीचर्स आपकी और आपकी परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होते हैं. ऐसे में यदि आप बेस मॉडल कार भी खरीद रहे हैं तो इन फीचर्स के बारे में जरूर जानकारी लें.

ये फीचर्स आपको न केवल बड़े हादसों से बचाते हैं बल्कि ये ड्राइविंग के दौरान भी आपके लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. आइये आपको बताते हैं कौन से हैं वो फीचर और आपके लिए इनका क्या है फायदा.

कार खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये सेफ्टी फीचर्स

एयरबैग

कार सस्ती हो या महंगी, उसमें एयरबैग्स का होना बेहद जरूरी है. यह दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कम करता है और चालक के साथ-साथ यात्री की भी जान बचाता है. फिलहाल भारत में बिकने वाली ज्यादातर गाड़ियों में डुअल एयरबैग होते हैं, लेकिन अब सरकार ने कार में 6 एयरबैग रखना अनिवार्य कर दिया है.

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)

आज के समय में गाड़ियों में EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर देखा जाता है. एबीएस या एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अचानक ब्रेक लगाने पर कार को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के पहिए लॉक हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसे रोकने के लिए ABS काफी मददगार साबित होता है.

इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

कभी-कभी ओवरस्टीयरिंग के कारण कार कंट्रोल खो देती थी. इससे बचने के लिए आपात स्थिति में ईएससी ब्रेक लगाता है और इंजन की पॉवर को बैलेंस करता है.

रियर पार्किंग सेंसर

भीड़भाड़ वाली जगह पर कार पार्क करने में काफी दिक्कत होती है. ऐसा करने पर कई बार आपकी कार किसी दूसरी कार से टकरा जाती है. लेकिन इस कैमरा की मदद से आप आराम से कार पार्क कर सकते हैं.

क्रैश गार्ड

कार लेने दौरान जरूर पूछें कि कार में क्रैश गार्ड है या नहीं. ये कार के चारों तरफ बना एक केज जैसा होता है जो गाड़ी के पलटने या फिर उसके टकराने की स्थिति में अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखने का काम करता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें