आरिफ कुरैशी, श्योपुर। एक बार फिर कुनो नेशनल पार्क से एक चीते की भागने की खबर सामने आई है। जिसे आदिवासी विकासखंड कराहल के बरग़वां गांव के पास के खेतों में देखा। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद से चीते की तलाश की जा रही है। उधर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मातम में बदली खुशियां: भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

कुनो नेशनल पार्क से एक चिता भाग निकला है। जिसे खेत में काम कर रहे किसान ने देखा। चीते को देख किसान भयभीत हो गया और वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है चीते को आदिवासी विकासखंड कराहल के बरग़वां गांव के पास खेतों में देखा। किसान ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम चीते पर नजर बनाए हुए है।

धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला: IT ने लोकायुक्त से मांगी जब्ती और पूछताछ रिपोर्ट, GOLD-कैश उगलने वाली कार को लेकर होंगे खुलासे

घटना के बाद से ही किसान और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बतादें कि, अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को छोड़ा था। अब बाहर निकला कौनसा चिता है यह कहना अभी मुश्किल है। फिलहाल वन विभाग जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H