जुबैर अंसारी/सुपौल: जिले के बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 रानीगंज में एक चीता ने 19 वर्षीय नंदन कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया. जिस का उपचार बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अशोक मंडल के घर कुछ महिलाएं कपड़े सिलवाने के लिए बैठी थी की इसी दौरान नंदन कुमार भी वहां पहुंचा इतने में कुछ गरजने की आवाज सुना. जैसे ही लोगों ने घर के चौकी के निचे झांक कर देखा, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गयी, तब तक चीता ने नंदन पर हमला कर जख्मी कर दिया.
लोगों में डर का माहौल
इस घटना से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. वहीं, चीता भागकर मुलाय मंडल के घर में घुस गया. लोग इधर उधर खोज रहे थे की एक महिला जब पूजा करके घर गयी, तो देखा चीता बैठा है. महिला ने बड़ी चालाकी से दरवाजा बंद करके वन विभाग और 112 को डायल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को पसीने छूट रहे थे, क्योंकी उनके पास ऐसा कुछ नहीं था, जिससे चीता को पकड़ सके. इस बीच चीता को लगने लगा की लोग हमको चारों ओर से घेर लिया है, ऐसे में चीता ने छत में जो टीना था, उसे तोड़कर बाहर जंप लगा दिया.
‘संसाधन की कमी है’
इसी क्रम में वन विभाग के पीआरएस पर हमला कर दिया. इस हमला में पीआरएस शिवरंजन का सिर्फ जैकेट ही फटा. शरीर मे कोई जख्म नहीं हुआ, जबकि चीता ने फिर एक पर हमला कर घायल कर दिया और फिर एक घर में घुस गया. हैरत की बात यह रही कि उस घर में दरवाजा तक नहीं है. इतना ही नहीं चीता ने घर से निकल कर फिर एक पर हमला कर जख्मी कर दिया. फिर पूजा घर में घुस गया. वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. जब लोगों ने वन विभाग के रेंजर अजय ठाकुर से बात की, तो रेंजर ने कहा वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर रही है, उस जानवर को पकड़ने वास्ते संसाधन की कमी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में अंचलाधिकारी समेत 5 का तबादला, चौसा, इटाढ़ी और डुमरांव को मिले नए अधिकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें