भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में बारिश (Rain) से मौसम (Weather) खुशहाल हो गया है। बरसात से न सिर्फ इंसानों को राहत मिली है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के नामीबिया (Namibia) से आए चीतों (Cheetah) को भी भा रहा है। कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मादा चीता गामिनी (Female Cheetah Gamini) ने अपने पांच शावकों के साथ इस मानसून का मजा लिया। उन्होंने जमकर मस्ती की। सुकून करने वाला वीडियो शेयर किया है केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने। 

कलेक्टर और SP पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लोगों को सामने ही लगा दी क्लास, देखें VIDEO

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “चीता गामिनी अपने पांच शावकों के साथ आज सुबह कुनो नेशनल पार्क में बारिश का आनंद ले रही है। साथ मिलकर वे प्रकृति के मौसमी आलिंगन के बीच पारिवारिक सौहार्द की एक चिरस्थायी कहानी बुनते हैं।” 

शिक्षक की चोरी पकड़ी गई: खेत में मीटर लगाने पहुंचे JE पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, मजदूरों से झूठा वीडियो बनवाकर किया वायरल, अब होगी कार्रवाई

केंद्रीय वन मंत्री के वीडियो को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “प्रकृति की खूबसूरती अपने चरम पर! कुनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी और उसके पांच शावकों को बारिश में मस्ती करते देखना दिल को छू लेने वाला है और जंगल में पाए जाने वाले सामंजस्य और लचीलेपन की याद दिलाता है।”

बता दें कि इस साल मार्च महीने में अफ्रीकी मादा चीता ‘गामिनी’ ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छह शावकों को जन्म दिया था। 14 शावकों के साथ कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। पिछले साल मार्च में मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। लेकिन उनमें से केवल एक ही जीवित बच पाया। ज्वाला ने इस साल जनवरी में अपने दूसरे चार शावकों को जन्म दिया। इसके बाद चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m