आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कूनो के जंगल से निकलकर चीतों का झुंड रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। चीतों ने बछड़े का शिकार किया। वहीं खदेड़ने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चीतों के पास ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खड़े नजर आ रहे है और वीडियो बना रहे है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम पर सवाल उठ रहे है।

यह वीडियो वीरपुर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कूनो के जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र श्यामपुर गांव पहुंचे चीतों ने बछड़े का शिकार किया। वहीं खदेड़ने के लिए ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहुंचे और पत्थर भी मारा। चीतों को खेते से पालतू जानवरों की तरह निकालते नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीतों का परिवार, Video वायरल

इतना ही नहीं चीतों के पास खड़े होकर कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई वीडियो बनाते दिखाई दिया। चीतों के सामने जाना और लाठी डंडों से खदेड़ना की कोशिश करना ग्रामीणों की जान पर आफत बन सकती थी। चीतों को भी चोंट लग सकती थी। गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की ट्रैकिंग टीम पर कई तरह के सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़ें: Panna Tiger Reserve: दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई, एक ने दूसरे का फोड़ा माथा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H