22 जनवरी के रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर तरह की तैयारी के साथ एक राम हलवा की इन दिनों चर्चा बड़े जोरों पर है. फेमस शेफ विष्णु मनोहर सेफ यह हलवा तैयार करेंगे. सभी लोगों में उत्साह है कि आखिर इस हलवे में कौन सी सामग्री कितनी क्वांटिटी में डाली जाएगी. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई मशहूर हस्तियां, मंत्री, राज्यों के प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. 7000 किलो का खास हलवा सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है. सभी इस 7000 किलो के राम हलवा के बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो चलिए आपको बताएं इसके कुछ खास डिटेल. राम हलवा नागपुर के सेलिब्रिटी शेफ विष्णु मनोहर के द्वारा बनाया जा रहा है.

बता दें कि इस हलवा को बनाने के लिए अयोध्या में विशेष तैयारी की जाएगी. चूंकि यह कड़ाही इतनी बड़ी है कि इसे क्रेन से उठाया जाएगा. साथ ही इसके लिए विशेष चूल्हे और स्पैटुला की व्यवस्था की गई है. इसकी कलछी का वजन लगभग 12 किलो है, इस हलवा को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

7000 किलो के राम हलवा बनाने की सामग्री लिस्ट

900 किलो सूजी
1000 किलो शक्कर
2000 लीटर दूध
2500 लीटर पानी
300 किलो ड्राई फ्रूट
75 किलो इलायची

प्रसाद बनाने की तैयारी सुबह से शुरू हो जाएगी, जो कि प्राणप्रतिष्ठा समारोह तक बनकर तैयार रहेगी. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

दुनिया के एकमात्र शेफ हैं विष्णु

विष्णु मनोहर 53 घंटे लगातार खाना पकाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के एकमात्र शेफ हैं. अब तक का सबसे लंबा पराठा बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. यह पराठा पांच फीट लंबा और पांच फीट चौड़ा था. उन्होंने सात हजार किलो मिसल एवं साढ़े चार हजार किलो का बैंगन भरता बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है. विष्णु पाक कला के क्षेत्र में गिनीज, एशिया, इंडिया और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके विष्णु रामलला के लिए सात हजार किलोग्राम हलवा बनाएंगे. इसका नाम उन्होंने ‘राम हलवा’ रखा है.