रूसी अरबपति रोमन अब्रमोविछ का स्पोर्ट्स क्लब Chelsea दुनिया की सबसे महंगा स्पोर्ट्स क्लब बन गया है, हाल ही में अमेरिकी अरबपति बोहली ने रूसी बिजनेसमैन रोमन अब्रमोविछ से 40,300 करोड़ रुपए (5.2 बिलियन डॉलर) में चेल्सी को खरीदा है. अब इसके मालिक अमेरिकी बेसबॉल टीम लॉस एंजिलिस डोजर्स के सह-मालिक टॉड बोहली बन गए है. Chelsea का मौजूदा लाइसेंस 31 मई को खत्म हो रहा है और इससे ठीक तीन सप्ताह पहले इस समझौते का एलान किया गया है.

चेल्सी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि चेल्सी फुटबॉल क्लब यह पुष्टि करता है कि टॉड बोहली, क्लियरलेक कैपिटल, मार्क वॉलटर और हांसजोर्ग विस की अगुवाई वाले ग्रुप को क्लब का स्वामत्वि सौंपने के लिए शर्तें तय हो गई हैं.

बता दे कि अब्रामोविच ने चेल्सी फुटबॉल क्लब को 2003 में खरीदा था, 19 साल से अब्रामोविच के पास था लेकिन रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद ब्रिटेन में लगी पाबंदियों के बाद अब्रामोविच ने प्रीमियर लीग क्लब को बेचने का फैसला किया, लगभग दो महीने के प्रक्रिया के बाद क्लब की ब्रिकी का सौदा हुआ है जो महीने के अंत तक पूरा हो सकता है.

दुनिया की 10 सबसे महंगी स्पोर्ट्स क्लब (राशि करोड़ रुपए में)

  • चेल्सी 40,300 फुटबॉल
  • न्यूयॉर्क मेट्स 18,470 बेसबॉल
  • कैरोलिना पेंथर्स 17,700 अमेरिकन फुटबॉल
  • ह्यूस्टन रॉकेट्स 16,930 बास्केटबॉल
  • एल.ए. क्लिपर्स 15,390 बास्केटबॉल
  • एल.ए. डोजर्स 15,390 बेसबॉल
  • मैन. यूनाइटेड 11,543 फुटबॉल
  • बफेलो बिल्स 10,773 अमेरिकन फुटबॉल
  • मियामी मार्लिंस 9,235 बेसबॉल
  • सिएटल मेरिनर्स 9,235 बेसबॉल

Also Read – तेज तर्रार बॉलर डेल स्टेन ने कही अपने मन की बात, कहा- अभी भी खिलाड़ी के नजरिए से देखने की कोशिश कर रहा हूं