दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई के सुपर किंग्स CSK से होगा. इस मुकाबले में मुंबई की टीम के लिए धोनी के धुरंधरों का सामना करना चुनौतीपूर्ण रहेगा. धोनी की चेन्नई काफी बेहतरीन फॉर्म है. उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस को पिछले लगातार दो मैचों में जीत मिली है. ऐसे में आज टीम बुलंद हौसले के साथ जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद में उतेरगी. यह मैच आज शाम 07:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली में स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी. आईपीएल में जब भी चेन्नई CSK और मुंबई Mi की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीजन में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद चेन्नई ने इस सीज़न के छह मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम छह मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. हालांकि, दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में दोनों पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ मैदान में उतरेंगी.

मुंबई की ताकत उसकी मज़बूत बल्लेबाज़ी है, लेकिन इस सीजन में अभी तक टीम का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. वहीं चेन्नई की टीम इस साल हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, चेन्नई को अगर अपनी जीत की लय बरकरार रखनी है, तो उसे जसप्रीत बुमराह और राहुल चहर को संभल कर खेलना होगा. वहीं मुंबई को रविंद्र जडेजा और फाफ डू प्लेसिस की चुनौती से पार पाना होगा.

सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स CSK

आईपीएल के सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने पुराने रंग में नजर आ रही है. कप्तान धोनी की अगुवाई वाली ये टीम काफी बैलेंसिंग नजर आ रही है, जिसका असर मैदान पर भी दिख रहा है और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बैक टू बैक मुकाबले जीत रही है, और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज है.

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK की टीम

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी में गहराई तो है ही, साथ ही टीम के बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं.

सीजन-14 में मुंबई इंडियंस

आईपीएल के सीजन-14 में मुंबई इंडियंस की बात करें तो ये टीम भी चैंपियन टीमों में से एक है और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंसिंग है, और दमदार खेल दिखाने में ये टीम माहिर है, मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल सीजन-14 में अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 3 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है, और वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्वाइंट टेबल में अभी चौथे नंबर पर है, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस की टीम अपने मनोबल को बढ़ाना चाहेगी।

क्या कहते हैं MI vs CSK के आंकड़े 

आईपीएल रिकॉर्ड की बात कि जाए, तो चेन्नई और मुंबई में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल दोनों टीमें अब तक 30 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 18 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है. वैसे तो दिल्ली की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस सीजन में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद साबित हो रही है. पिछले मैच में भी पिच बिल्कुल सपाट थी. ऐसे में एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. ओस यहां भी अहम साबित होगी, ऐसे में टॉ, जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी/ इमरान ताहिर.

मुंबई इंडियंस (MI) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें