स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में चेन्नई सुपरकिंग्स की एक रन से हार किसी भी कप्तान और किसी भी टीम के लिए बड़ा झटका है, अगर कोई जीता हुआ मैच अचानक हार जाए, तो झटका तो लगता ही है, और उस दौर में जब आप की उम्र क्रिकेट के आखिरी पड़ाव में चल रही हो।
एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं, और उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम ने कई कमाल किए, सीजन-12 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही। लेकिन आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
एक हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की हार के बाद जाहिर सी बात है, उनके फैंस को झटका तो लगा ही होगा। लेकिन मैच खत्म होने के बाद, और एम एस धोनी से बात करने के बाद संजय मांजरेकर ने कप्तान धोनी को लेकर बड़ी बात कही है।
संजय मांजरेकर ने कहा है कि एम एस धोनी के लिए ये हार किसी झटके से कम नहीं रहा, उनकी टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची थी और पांचवी बार फाइनल में आकर सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा। अपने सोशल ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर ने लिखा है कि मैच के बाद एम एस धोनी से बात करने के दौरान मेरा दिल उनकी ओर चला गया, वो बहुत निराश दिखे, जैसे वो अंदर से काफी टूटे हुए महसूस कर रहे हों, उन्हें पहले कभी ऐसे नहीं देखा।