स्पोर्ट्स डेस्क। चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, और भारत-चीन सीमा पर तनाव बरकरार है. इसी बीच सीएसके के टीम डॉक्टर ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद फ्रेंचाईजी टीम को तुरंत ही एक्शन लेना पड़ा, और सफाई में अपना पक्ष भी रखना पड़ा.
दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोटापिल्लिल को सस्पेंड कर दिया है, डॉक्टर थोटापिल्लिल ने पूर्वी लद्दाख के गलवान वैली में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर एक अपमानजनक ट्वीट कर दिया था, इसी वजह से उनकी फ्रेंचाईजी टीम को तुरंत ही एक्शन में आना पड़ा और सीएसके ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है, साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ट्वीट को दुर्भावनापूर्ण भी बताया है.
सीएसके के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी हैं, जो इंडियन आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट रैंक पर हैं, सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस निलंबन की घोषणा भी कर दी है.
दरअसल बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स सीएसके फ्रेंचाईजी की टीम मालिक है, बयान के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को डॉक्टर मधु थोटापिल्लिल ने जो ट्वीट किया था उसकी जानकारी नहीं दी गई थी. उन्हें टीम डॉक्टर के पद से सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके ट्वीट पर दुख है, जो मैनेजमेंट की बिना जानकारी के किया गया, और ये दुर्भावनापूर्ण था.