स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मुकाबला खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एक रोमांचक और हाईवोल्टेज घमासान में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।

चेन्नई सुपरकिंग्स की सुपर जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को जीत के लिए 152 रन का टारगेट मिला था, जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक चले घमासान में चेज कर लिया।

और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने जीत दर्ज कर ली, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कप्तान एम एस धोनी ने 43 गेंद में 58 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 2 चौका और 3 सिक्सर लगाया, इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 47 गेंद में 57 रन बनाए, सैंटनर 3 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे, 4 गेंद में 9 रन बनाकर जडेजा भी नाबाद रहे।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 6 गेंद में 18 रन की जरूरत थी, क्रीज पर सेट बैट्समैन एम एस धोनी और रविंन्द्र जडेजा थे, बेन स्टोक्स आखिरी ओवर कर रहे थे, स्टोक्स के पहले ही गेंद पर जडेजा ने 6 रन जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए, कि वो अभी हार नहीं मानने वाले हैं, अब चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी, 5 गेंद बाकी थे, स्टोक्स ने अपने ओवर की दूसरी गेंद डाली, नो बॉल हो गया, और जडेजा ने एक रन भी चुरा लिया, अब 5 गेंद में 10 रन की जरूरत थी, नो बॉल के बाद स्टोक्स ने फिर से दूसरी गेंद डाली और माही ने 2 रन ले लिए, अब 4 गेंद में 8 रन चाहिए थे मैच धीरे-धीरे चेन्नई की गिरफ्त में आता दिख रहा था, तभी मैच में एक ट्विस्ट आया, और स्टोक्स कहां हार मानने वाले थे, और उन्होंने यॉर्कर गेंद डालते हुए एम एस धोनी को ही क्लीन बोल्ड कर दिया, अब मैच में एक बार फिर से जान आ गई, एक खेमे में सन्नाटा, और दूसरे खेमे में उत्साह, क्योंकि बेस्ट मैच फिनिशर जो आउट हो गया था, अब 3 गेंद में 8 रन चाहिए थे,

स्टोक्स ने अपने ओवर की चौथी गेंद डाली, पहले अंपायरों ने नो बॉल दिया, और फिर अपने उस फैसले को वापस ले लिया, उस गेंद पर सैंटनर ने 2 रन लिए, लेकिन तभी एम एस धोनी मैदान के अंदर आ गए, और अंपायरों से बहस करने लग गए, चेन्नई सुपरकिंग्स का कहना था कि ये गेंद कमर के ऊपर से है तो इसे नो बॉल होना चाहिए, लेकिन आखिर में अंपायरों ने अपना फैसला नहीं बदला, अब 2 गेंद में 6 रन की दरकार थी, स्टोक्स के पांचवें गेंद पर एक बार फिर से सैंटनर ने 2 रन लिए, और अब 1 गेंद में 4 रन की दरकार थी, आखिरी गेंद वाइड हो गई, अब चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी, और इस गेंद पर सैंटनर ने सिक्सर लगाकर जीत दिला दी। औक एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बता दिया कि उसकी टीम का हर खिलाड़ी चैंपियन है, और वो अपने चैंपियन कप्तान की तरह ही मैच जितवाने का माद्दा रखते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका, राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा  28 रन बनाए, आखिरी में 7 गेंद में 19 रन बनाकर श्रेयस गोपाल नाबाद रहे, कप्तान रहाणे 14 रन, बटलर 23 रन, और स्टीवन स्मिथ ने 15 रन बनाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, दीपक चाहर, शर्दुल ठाकुर, और रविंन्द्र जडेजा तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, 1 विकेट सैंटनर को मिला।

धोनी बने मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान एम एस धोनी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।