पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू विधायक और बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री चेतन आनंद के घर करीब 5 मिनट तक रुके और इसके बाद वहां से रवाना हो गए। आयोजन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पीएचईडी मंत्री संजय कुमार भी मौजूद रहे।

एनडीए के साथ विपक्षी नेताओं को भी दिया गया न्योता

आयोजन को लेकर चेतन आनंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस भोज में एनडीए के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उन्हें लगातार आशीर्वाद मिलता रहा है।

मंत्री बनने के सवाल पर चेतन आनंद का जवाब

विधानसभा सत्र से पहले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्री बनने के सवाल पर चेतन आनंद ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे किसी प्रकार की अनर्गल इच्छा नहीं रखते हैं और जब जैसा समय होगा, वैसा निर्णय लिया जाएगा।

आनंद मोहन परिवार और नीतीश की बढ़ती नजदीकी

गौरतलब है कि आनंद मोहन की रिहाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही थी। इसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान चेतन आनंद ने आरजेडी को झटका देते हुए नीतीश कुमार का साथ दिया, जिससे दोनों परिवारों की नजदीकी और मजबूत हुई।

चिराग पासवान के घर भी दही-चूड़ा भोज

मकर संक्रांति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। यह विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद उनका पहला बड़ा आयोजन है। इसमें एनडीए के सभी घटक दलों के नेता, विधायक और सांसद शामिल हुए।

एनडीए नेताओं का लगा जमघट

इस भोज में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित बीजेपी, हम, रालोपा के कई नेता मौजूद रहे। खाने में दही-चूड़ा के साथ तिलकुट, तिल, पूड़ी-सब्जी समेत कई व्यंजन परोसे गए।