स्पोर्ट्स डेस्क. चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस मैच में पुजारा ने केवल 24 रनों की पारी खेलकर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है.

चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच से पहले 97 टेस्ट में 44.77 की औसत से 6984 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने 16 रन बनाते ही 7000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. चेतेश्वर पुजारा ऐसा करने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 52 टेस्ट मैच में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे. वहीं, पुजारा ने 98वां टेस्ट खेलते हुए ये आंकड़ा पार किया है.

सचिन के नाम है रिकार्ड
फिलहाल टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए.

पहले टेस्ट में खेली थी मैच विनिंग पारियां

चेतेश्वर पुजारा ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर में अभी तक 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.