स्पोर्ट्स डेस्क- नए साल की शुरुआत हो चुकी है, और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने पहले दिन शानदार खेल दिखाया है।

तो इसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम रोल रहा, चेतेश्वर पुजारा ने पहले  दिन के ही खेल में शानदार शतक जड़ दिया। और नए साल की शुरुआत भी शानदार अंदाज में किया है। पुजारा के लिए इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है।

दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वुर पुजारा ने 130 रन बना लिए हैं, और  अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। अपनी इस पारी के लिए पुजारा ने अबतगक 250 गेंद का सामना किया है जिसमें 16 चौके लगाए हैं।

मौजूदा सीरीज में तीसरा शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जहां एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ दिया है और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो एडिलेड में खेला गया चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली, इस मैच में पुजारा ने 123 रन की पारी खेली थी। और टीम इंडिया को इस मैच में जीत भी मिली थी।

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जहां पुजारा शतक भी नहीं बना सके, और इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, और फिर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जो कि मेलबर्न में खेला गया, चेतश्वर पुजारा ने एक बार फिर से शानदार शतकीय पारी खेल दी। इस मैच में पुजारा ने 106 रन बनाए, और टीम इंडिया ने इस मैच में एक बार फिर से शानदार जीत हासिल की।

और सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से पुजारा ने मैच के पहले ही दिन शानदार शतक जड़ दिया है।

सिडनी में पुजारा पहला मैच

खास बात ये भी है कि चेतेश्वर पुजारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया से अपना पहला मैच खेल रहे हैं, और अपने पहले ही मैच में पुजारा ने शानदार शतक जड़ दिया है। और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं, पुजारा जितना भी रन इस मैदान पर बनाएंगे उनका वो इस मैदान पर बेस्ट स्कोर होगा।

टेस्ट करियर में 18 शतक

सिडनी में शतक के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर में अबतक 18 शतक पूरे कर लिए हैं।