Cheteshwar Pujara Retire from All cricket Format: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. रोहित, विराट और अश्विन के बाद पुजारा का टेस्ट से रिटायरमेंट एक युग का अंत है.

Cheteshwar Pujara Retire from All cricket Format: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेकर चौंका दिया है. वो पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था. हाल में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली थी, तभी से खबरें थीं कि पुजारा संन्यास ले सकते हैं. अब ये खबरें सच साबित हुई हैं.

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के दिग्गज बैटर हैं. वो उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. संन्यास का ऐलान करते हुए पुजारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है, लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’

चेतेश्वर पुजारा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कैसा रहा?

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट खेले, जिनमें 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट में 19 शतक, 3 दोहरे शतक और 35 फिफ्टी हैं. वहीं पांच वनडे में ये खिलाड़ी सिर्फ 51 रन बना सका. टी20 में कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 13 साल तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है. वो साल 2023 से टीम से बाहर थे.

आखिरी बार कब टेस्ट खेले थे चेतेश्वर पुजारा?

चेतेश्वर पुजारा ने 2019 में 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 7 जनवरी 2023 को WTC Final में टीम इंडिया के लिए खेले थे, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात देकर खिताब जीता था. यह पुजारा के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ, क्योंकि इसके पूरे 2 साल बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है.

102 शतक और 3 तिहरे शतक हैं पुजारा के नाम

दाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक को मिलाकर कुल 102 शतक हैं. खास बात ये है कि वो फर्स्ट क्लास में 3 डबल सेंचुरी भी ठोक चुके हैं, जो ओडिशा, कर्नाटक और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ आई थीं. पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.82 की औसत से 21301 रन बनाए, जिनमें 66 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं. 130 लिस्ट ए मैचों में उनके 16 शतक हैं. 71 टी20 मैचों में चेतेश्वर पुजारा ने 1556 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक हैं.

चेतेश्वर पुजारा कुल कितने रन?

चेतेश्वर पुजारा के नाम इंटरनेशल क्रिकेट करियर में कुल 7246 रन हैं, जबकि डोमेस्टिक में 28616 रन दर्ज हैं.