Cheteshwar Pujara Double Century: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। रणजी ट्रॉफी में सोमवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान पुजारा के बल्ले से 234 रन निकले, जिसमें 25 चौके और 1 छक्का था। इस दोहरे शतक के बाद वे दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

बता दें कि पुजारा दुनिया के ऐसे चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 18 या इससे ज्यादा दोहरे शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े हैं। इस लिस्ट में टॉप पर डॉन ब्रैडमैन का नाम है जिन्होने अपने 20 साल के करियर में 37 डबल सेंचुरी लगाई थीं। लिस्ट में दूसरा नंबर पर वॉली हैमंड हैं जिन्होंने 36 दोहरे शतक जमाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर एलियास हंड्रेन हैं जिन्होंने 22 डबल सेंचुरी ठोकी थीं। पुजारा के इस प्रदार्शन के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हो सकता है।

2023 से टीम से बाहर है पुजारा

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। ये खिलाड़ी लगातार रन पर रन बनाकर टीम में वापसी के दरवाजे खटखटा रहा है। पुजारा ने इसी साल 16 मैचों में 6 शतक लगा दिए हैं। साथ ही इस दोहरे शतक के दौरान उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार रन भी पूरे हो गए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी तेज

गौरतलब है कि अगले महीने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस महत्वपूर्ण दौरे में चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, जहां उनका औसत करीब 50 का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3 शतक लगाते हुए 993 रन बनाए हैं, और उनकी बैटिंग एवरेज 47 से अधिक है। अगर भारतीय टीम इस दौरे पर अनुभव के साथ उतरती है, तो पुजारा एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

हालांकि, इन सबके बावजूद चेतेश्वर पुजारा की हाल फिलहाल टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। वजह टीम इंडिया के लिए जिस तीन नंबर पर पुजारा खेलते रहे हैं, उस पर शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पुजारा को टीम में शामिल करते है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H