स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का कहर तो लगातार जारी है. देश भर में कोरोना के हर दिन मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में पूरे देश में लॉक डाउन का दौर चल रहा है. हालांकि देश में धीरे धीरे लॉकडाउन में भी कुछ शर्तों के साथ थोड़ी बहुत ढील दी जा रही है, लेकिन लॉक डाउन का दौर तो अभी भी जारी है ही, लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे समय में क्रिकेट की भी सारी गतिविधियां रुकी हुई हैं, हालांकि स्टेडियम खोलने की इजाजत तो मिल गई है लेकिन दर्शक नहीं होंगे.

टीम इंडिया के क्रिकेटर भी इन दिनों अपने अपने घरों पर हैं, लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल भारत के स्टार टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इस कोरोना काल में अपने सबसे बड़े फैंस की कुछ इस अंदाज में मदद की, जिससे न केवल उस फैंस का हौसला बढ़ा बल्कि कोरोना नामक इस महामारी से लड़ने में उसे आत्मविश्वास भी मिला.

चेतेश्वर पुजारा के एक सबसे बड़े फैन जो पुजारा के हर मैच में उनका हौसला बढ़ाने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहते हैं. इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने अपने इस फैंस से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की और इस महामारी से लड़ने में उनका हौसला बढ़ाया.

चेतेश्वर पुजारा ने इस वीडियो कॉल की एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. चेतेश्वर पुजारा ने इसके साथ ही ये भी लिखा है कि हार्दिक तेजी के साथ ठीक हो रहा है. मैंने अहमदाबाद के अपने एक फैन से बात की जो कोविड 19 से लड़ रहे हैं, मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक हों.

गौरतलब है कि इस कोरोना काल में चेतेश्वर पुजारा अपनी ओर से हर संभव मदद कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम केयर्स और गुजरात रिलीफ फंड में दान भी दिया था.