कुंदन कुमार, पटना। बिहार में मैथिली भाषा के लिए काम करने वाले मैथिली अकादमी में ताला लगा हुआ है। सरकारी सहायता राशि नहीं मिलने के कारण यहां तालाबंदी है। मैथिली अकादमी को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर आज पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर चेतना समिति के सदस्यों द्वारा धरना दिया गया और सरकार से बंद पड़ें मैथिली अकादमी को खोलने की मांग की गई।
धरना का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर मृणाल झा ने कहा कि, यह सरकार मैथिली भाषा का लगातार उपेक्षा कर रही है। मैथिली एकेडमी बंद है। सरकार का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है। हम लोग कई बार इसको लेकर राज्य सरकार के अधिकारी को पत्र लिखे, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।
डॉक्टर मृणाल झा ने बताया कि, इस बार सीधे मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखेंगे और हम लोग मैथिली अकादमी को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग करेंगे। आज यह सांकेतिक धरना है। अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनती है, तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


