मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। आईआईटी इंदौर (IIT Indore) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करने के बाद यूके से मास्टर डिग्री करने के लिए नेपानगर की इशिता सोहनी को शेवनिंग एआई अडानी की स्कॉलरशिप (Chevening-Adani AI scholarship award) मिली है। इशिता अब यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (University of Birmingham) से कंप्यूटर साइंस और एआई में मास्टर्स का कोर्स करेंगी जो एक वर्ष का होगा। इस दौरान इशिता को प्रतिमाह दो लाख रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा।

नेपानगर निवासी इशिता सोहनी ने बताया कि 12 अगस्त को अहमदाबाद में स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान गौतम अडानी और ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून भी मौजूद थे। इशिता ने बताया कि पूरे देश में मात्र पांच विद्यार्थियों का चयन इस स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश से वो अकेली हैं। इशिता की प्रारंभिक पढाई नेपानगर केन्द्रीय विधालय से संपन्न हुई है। जिसके बाद इशिता ने अपना ग्रेजुएशन इंदौर से पूरा किया। अपने सिलेक्शन पर इशिता काफी खुश हैं और अपनी इस सफलता के पीछे वह कड़ी मेहनत का होना बताती है।

इसकी जानकारी उद्योगपति गौतम अडानी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देते हुए लिखा, ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून की मेज़बानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लगातार विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य पर उनकी तीखी, व्यावहारिक राय वाकई मनमोहक है। यूके के प्रमुख विश्वविद्यालयों के लिए नियत शेवनिंग – अडानी एआई छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं के हमारे दूसरे बैच के साथ उन्हें जुड़ते देखना भी उतना ही प्रेरणादायक था। अडानी समूह इन प्रतिभाशाली दिमागों का समर्थन करने के लिए रोमांचित है क्योंकि वे भारत और यूके दोनों के लिए एआई महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m