कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले मुड़ापार इलाके में 17 वर्षीय छात्रा ने खुदकुशी कर ली. दसवीं की परीक्षा देने के बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट जब्त किया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. मर्ग कायम करने के साथ आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार के एक मोहल्ले में सियाराम साहू की पुत्री संध्या साहू ने पिछली रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. कुछ घंटे के बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई. इसी के साथ मौके पर कोहराम मच गया.
रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग यहां पर इकट्ठे हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अगली सुबह इस मामले को लेकर कार्रवाई की गई. मानिकपुर पुलिस का अमला सुबह यहां पर पहुंचा.
पंचनामा करने के बाद मृतका का शव फांसी के फंदे से उतारा. चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि संध्या साहू के द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मौके से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जो जांच का विषय है.
जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि संध्या और उसकी मां घर का पूरा कामकाज करती हैं. जीविका चलाने के लिए और भी काम करने पड़ते हैं, जबकि पिता के द्वारा कोई काम नहीं किया जाता.
इसी बात से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि सुसाइड नोट की राइटिंग जांच कराने के साथ पुलिस आगे की प्रक्रियाओं को पूरा करेगी और इस आधार पर कार्रवाई करेगी.
बहरहाल, सोसाइड नोट को लेकर संशय बरकरार है. पुलिस हैंडराइटिंग जांच करने की तैयारी में है, क्योंकि इस मामले को कई नजरिये से देखा जा रहा है. अब आने वाला वक्त बताएगा कि असल सच्चाई क्या है.