लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ये फिल्म जबरदस्त कमाई भी कर रही है. रिलीज के बाद तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन भी ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए 25 करोड़ का कमाया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी ये फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ से ओपनिंग की थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

  • इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ का कारोबार किया.
  • दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही.
  • फिर 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • 16वें दिन ‘छावा’ ने 22 करोड़ की कमाई किया.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 17वें दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘छावा’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 459.50 करोड़ रुपए हो गई है.

‘छावा’ ने 17वें दिन तोड़ा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह छाई ‘छावा’ (Chhaava) ने 17वें दिन कमाल कर दिया है. ‘छावा’ (Chhaava) ने पुष्पा 2 (Pushpa 2) और बाहुबली 2 (Bahubali 2) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 17वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ये हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

  • छावा ने 17वें दिन 25 करोड़ का किया कलेक्शन
  • पुष्पा 2 ने 17वें दिन 20 करोड़ की कमाई की थी
  • बाहुबली 2 ने 17वें दिन 17.75 करोड़ का कारोबार किया था
  • स्त्री 2 ने 17वें दिन 16.5 करोड़ कमाए थे.
  • गदर 2 ने 17वें दिन 16.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दंगल ने 17वें दिन 13.68 करोड़ की कमाई की थी.
  • एनिमल ने 17वें दिन 13.5 करोड़ का कारोबार किया था.