
एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज हुए अब 24 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. ‘छावा’ के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 225.28 करोड़ रुपए कमाया था. दूसरे सप्ताह में इसने 186.18 करोड़ रुपए और तीसरे सप्ताह में 84.94 करोड़ रुपए कमाए है. इसने 22वें दिन 6.3 करोड़ रुपए और 23वें दिन 13.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यानी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने 23 दिनों में 516.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
वहीं, बात करें फिल्म के तेलुगु वर्जन की तो दो दिनों में 5.94 करोड़ का कारोबार किया और इसे मिलाकर 23 दिनों में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 522.34 करोड़ हो गया. संभावना है कि एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) भी 24वें दिन रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा – रिलीज के 24वें दिन केवल 10 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि ‘छावा’ (Chhaava) ने रिलीज के 24वें दिन 11 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. जो पुष्पा-2 से अधिक है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने न सिर्फ करोड़ों की कमाई की है बल्कि सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) को भी पीछे छोड़ दिया है और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. अब फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) शाहरुख खान की पठान की 543.09 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े के करीब पहुंच गई है और फिल्म की लगातार हो रही कमाई को देखकर लग रहा है कि ये पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक