पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. छबिंद्र कर्मा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन फॉर्म खरीद लिया है. वहीं दूसरी ओर उसकी मां देवती कर्मा ने भी आज नामांकन फॉर्म खरीद लिया है. कांग्रेस पार्टी कर्मा परिवार को मनाने में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल भी दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं. साथ में कोंटा विधायक कवासी लखमी भी मनाने पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि छबिंद्र कर्मा पिछले दिनों निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जबकि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने पहले से ही सीटिंग एमएलए देवती महेंद्र कर्मा को दंतेवाड़ा विधानसभा से टिकट देने का ऐलान कर दिया है. घर में हुई इस बगावत से कांग्रेस को दंतेवाड़ा से आने वाले चुनाव में तगड़ा नुकसान उठाने की आशंका नजर आ रही है.
बुधवार को दोपहर 2.30 बजे छबिंद्र कर्मा दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा. अब लगभग यह तय हो गई कि छबिंद्र कर्मा दंतेवाड़ा विधानसभा के चुनाव को एक रोचक मुकाबले में बदलने वाले हैं, क्योंकि उनके सामने उनकी मां देवती महेंद्र कर्मा इस चुनाव में प्रतिद्वंदी बनने वाली हैं.
देवती कर्मा भी नामांकन पत्र खरीदकर बेटे छबिंद्र को संदेश दिया है कि वे भी अब पीछे हटने वाली नहीं है. दंतेवाड़ा में अभी देवती कर्मा और जिला कांग्रेस रूठे बेटे को मनाने में लग गए हैं.
जिले में इस घटना क्रम को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस काफी चिंतित है. पार्टी इस मौके पर किसी भी तरह का नुकसान उठाना नहीं चाहता. इसी के मद्देनजर छबिंद्र कर्मा को मनाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कोंटा विधायक एवं नेता उप प्रतिपक्ष कवासी लखमा दंतेवाड़ा पहुंचे हैं. अभी जिले में इस राजनीति घटना क्रम को लेकर खूब चर्चा हो रही है.