पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दंतेवाड़ा के नीलावाया जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत के बाद नक्सलियों के दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी सफाई दी. जिसकी छबीन्द्र कर्मा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहले जान से मार दो फिर माफी मांग लो, ये कहा का न्याय है. उन्होंने कहा कि मीडिया जनता और जनता के दुश्मनों के बीच सेतु की तरह काम करता है, उन पर हमला करना नक्सलियों की कायराना हरकत है.

बता दें कि नीलावाया मुठभेड़ में नक्सलियों के एम्बुश में फंसकर औऱ मुठभेड़ में तीन जवान औऱ डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो गए थे. इसी घटना पर नक्सलियों के दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ की एक प्रेस जारी कर किया था. जिस पर कैमरामैन अच्युतानंद की मौत पर दुख जताया है.

नक्सली लीडर ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए लगाए गए एम्बुश में फंसकर कैमरामैन की मौत हुई है. पत्रकारों को निशाना बनाने का हमारा कोई इरादा नहीं था और पत्रकारों पर जानबूझ कर हमला नहीं किया गया है. पुलिस मीडिया के सामने नक्सलियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.