बस्तर. लोकसभा चुनाव 2019 का असर बस्तर में रंग जामने लगा है.दिग्गज नेताओं की धूफानी सभाएं यहां जमकर की जा रही हैं.बस्तर लोकसभा के प्रचार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतर चुके हैं. बाइक रैली निकाल कर भाजपा प्रत्याशी बैदू राम कश्यप के पक्ष में प्रचार-प्रसार अभइयान को गति दे रहे हैं.उनके साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष ने इस अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात कर कहा कि आदिवासी भाइयों को शासन की तरफ से मिलने वाला नमक व चना बंद हो गया है. कांग्रेस सरकार जल्द इसे चालू करवाये क्योंकि पहले दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो बस्तर का महुआ, चार और अन्य वन उत्पाद नमक के बदले दुकानदार खरीदा करते थे. सीएम भूपेश बघेल दिग्विजय के चेले रहे हैं कहीं उसी युग में बस्तर को धकेलने का काम तो नही कर रहे हैं.मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को पत्र लिख-लिखकर हवाबाजी कर रहे हैं और उनकी सरकार में ही दिया तले अंधेरा हैं.
देखिए वीडियो…