वेंकटेश द्विवेदी, सतना। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) सोमवार को सतना दौरे पर पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल सतना के नकटी गांव पहुंचकर मां कालिका और खेरुआ सरकार हनुमान (Kherua Sarkar Hanuman) मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि पंचायत चुनाव नियम के तहत होना चाहिए। वहीं मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार हुआ है की पीएमओ कार्यालय ( PMO Office) में निर्वाचन आयोग ( Election Commission) की बैठक बुलाई गई। जबसे मोदी सरकार बनी है, तब से लोकतंत्र खतरे में है। सारी एजेंसियां प्रभाव हीन हो गई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का नकटी गांव स्थित मां कालका और खेरुआ सरकार हनुमान मंदिर में गहरी आस्था है। सीएम बनने के बाद से अबतक भूपेश बघेल दूसरी बार नकटी गांव स्थित मां कालका और खेरुआ सरकार हनुमान मंदिर में तीसरी बार दर्शन करने पहुंचे।
इसे भी पढ़ेः मध्य प्रदेश: युवक ने देसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, इधर 4 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत
इस दौरान मीडियो से बात करते हुए छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने संस्थाओं को कमजोर बनाया है। भूपेश बघेल ने कहा कि जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं संस्थाओं की ताकत कम की जा रही है। सीएम ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग की बैठक बुलाई गई। ये कभी हुआ नहीं था। इससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान उठता है। छग सीएम ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव होने चाहिए मगर संवैधानिक प्रक्रिया के दायरे में रहकर।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक